जयपुर। दीन दुःखी-दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने में जुटी राजस्थान में उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान का हरियाणा के कैथल में पहला सेवा केंद्र का शुभारंभ 20 अगस्त शुरू होगा।
नारायण सेवा संस्थान के प्रवक्ता भगवान प्रसाद गौड़ ने आज बताया कि संस्थान सर्वे भवंतु सुखिनः संकल्प के साथ उदयपुर मुख्यालय के अलावा आंध्र प्रदेश के हैदराबाद एवं राजस्थान के जयपुर में केंद्र संचालित कर रहा है।
हरियाणा में बनने वाला दया गुप्ता मानव मंदिर संस्थान का तीसरे सेवा केंद्र के रूप में शामिल होगा। संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल की प्रेरणा एवं कुशल नेतृत्व में भारत सहित विदेश में शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिए हर रोज शिविर और सेवा कार्य किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि नारायण सेवा संस्थान करीब 4.50 लाख दिव्यांगों की शल्य चिकित्सा, 8 लाख को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलीपर और 40 हजार से ज्यादा को कृत्रिम हाथ-पैर लगाकर उनकी जिंदगी को संवार चुका है।