अजमेर। देश में केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनने के बाद राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में एक खादिम के खिलाफ उसकी बेगम ने आज तीन तलाक का मामला दर्ज कराया।
दरगाह के खादिम सैयद सलीमुद्दीन चिश्ती (65) उर्फ सलीम बापू निवासी सोलहखंबा दरगाह क्षेत्र के खिलाफ उसकी बीवी ने मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी खादिम सलीमुद्दीन की पांच बीवियां तथा बच्चे भी हैं।
घरेलू हिंसा की शिकार पीड़िता ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया कि सलीमुद्दीन ने उसके साथ तीन साल पहले 2017 में सच्चाई को छुपाकर शादी की थी और शादी के बाद उसे वैशाली नगर स्थित किराए के मकान पर रखा गया जबकि वह स्वयं कई मकानों का मालिक है।
उसने बताया कि दो दिन पहले जब उसने सलीमुद्दीन को फोन किया तो फोन पर उसकी लड़की ने बदतमीजी की तथा लड़के सद्दाम ने भी बदतमीजी की। शौहर सलीमुद्दीन ने भी गुस्सा खाकर उसे मौखिक तलाक दे दिया जिससे वह आहत हो गई।
दरगाह थाने ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करके तीन तलाक के नए कानून की रोशनी में कानूनी सलाह के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बीच पुलिस ने पीड़िता का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिकल भी कराया है।