ढाका। बांग्लादेश के एक न्यायाधिकरण ने लेखक एवं मुक्तो मोना ब्लॉग के संस्थापक अविजित रॉय की हत्या के मामले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बंगला टीम के पांच सदस्यों को मृत्युदंड और एक अन्य व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
ढाका के आतंकवाद निरोधक न्यायाधिकरण के न्यायाधीश मोहम्मद मुजीबुर रहमान ने मंगलवार को यह आदेश पारित किया। मौत की सजा पाने वालों के नाम बर्खास्त मेजर सैयद मोहम्मद जियाउल हक जिया, मोजम्मल हुसैन उर्फ सेमन, अबू सिद्दीक सोहेल उर्फ साकिब उर्फ साजिद उर्फ शहाब, अकरम हुसैन उर्फ अबीर और मोहम्मद अराफात रहमान हैं। उनमें से जिया और अकरम फरार हैं।
शफीउर्रहमान फराबी नामक शख्स को आजीवन कारावास की सजा दी गयी है। न्यायाधिकरण ने इससे पहले चार फरवरी को फैसला सुनाने की तारीख तय की थी। अविजित की हत्या का मामला 25 मार्च, 2019 को आतंकवाद विरोधी न्यायाधिकरण को स्थानांतरित किया गया था।
गाैरतलब है कि अज्ञात हमलावरों ने अविजित की 26 फरवरी, 2015 की शाम ढाका विश्वविद्यालय परिसर में टीएससी के पास मांस काटने वाले चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। वह अमोर एकुशी बोय मेला से लौट रहे थे। अविजित के पिता ने अगले दिन शाहबाग थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था।