अजमेर। राजस्थान में अजमेर की दरगाह थानापुलिस ने नए साल के पहले दिन आज दरगाह आने वाले अकीदतमंदों की जेब तराश कर मोबाईल चोरी करने वाली महाराष्ट्र के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 25 एन्ड्रॉयड फोन भी बरामद किए है।
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि दरगाह शरीफ में हाजरी लगाने आने वाले अकीदतमंदों की जेब तराशने का का यह मोबाईल चोर गेंग किया करती थी, जो थानापुलिस के हत्थे चढ़ गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र में नासिक जिले के थाना पावरबाडी निवासी सैय्यद इकबाल, हारुन अली, इजहार अहमद, मोहम्मद आमीन तथा थाना ऐजगांव निवासी नदीम अहमद है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है तथा उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।