नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में मोबाइल ऐप के जरिए चैटिंग से फंसा कर युवक को अगवा कर अप्राकृतिक कृत्य करने एवं बीस हजार रुपए हड़पने के मामले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि परबतसर थाना क्षेत्र के एक युवक को ब्लूएड एप्प के जरिए चैटिंग के माध्यम से फंसा कर गत एक नवंबर को गांव से बुलाया और डरा धमका कर बोलेरो गाड़ी में युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया। कुछ देर बाद आये उसके अन्य साथियो ने वीडियो बना पुलिस बुलाने का डर दिखाकर 20 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशाराम चौधरी व सीओ रविराज सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सुभाष पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से 24 घंटे के अंदर थाना परबतसर निवासी पांच आरोपियों रेखा राम जाट (24), मनोज पादडा (22), धर्माराम जाट (23), सुरेश बावरी (21) एवं धर्मेश्वर गौड़ उर्फ फैनी (21) को गिरफ्तार किया गया है।
जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि यह लोग ब्लूएड एप के माध्यम से संदिग्ध प्रवृत्ति के लोगों को तलाश कर चैटिंग के जरिए उनसे मिलने का स्थान तय करते हैं। पहले वीडियो कॉल कर एक दूसरे से कुकृत्य करने की एवज में कुछ रकम भी तय कर लेते हैं। गैंग का सरगना रेखा राम जाट ऐप के माध्यम से पीड़ित को फंसा कर बुला लेता। बाद में उसके दूसरे साथी मौके पर पहुंचकर उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देखकर पुलिस बुलाने का भय दिखाकर अपहरण कर दूर ले जाते और रुपए ऐंठ लेते।
उन्होंने बताया कि रेखा राम जाट थाना परबतसर का हिस्ट्रीशीटर है। इसका मुख्य कार्यक्षेत्र जयपुर शहर रहा है। यहां पर इसने कई व्यक्तियों के साथ इस प्रकार की घटना करना बताया है। इसके साथियों द्वारा स्थानीय कई लोगों के साथ भी इस प्रकार की वारदातें की है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।