अलवर। राजस्थान में अलवर जिले की भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या एवं डकैती की योजना बनाते हुए हत्या के प्रकरण में सजा काट रहे नेहरू उर्फ नरेश सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने आज यहां बताया कि भिवाड़ी क्षेत्र में लूट चोरी नकबजनी की वारदातों में अपराधियों की संलिप्तता की सुपरवाइज के लिए टीमों का गठन कर यह कार्रवाई की गई। कल रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि भिवाड़ी मोड़ पर स्थित यो यो होटल में पांच युवक हैं जो बिना नंबरी नीले रंग की गाड़ी से आए हैं जिनके पास हथियार हैं और किसी धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति की फिरौती नहीं देने पर हत्या एवं डकैती करने की बात कह रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर होटल में की घेराबंदी कर होटल की जांच की गई जहां होटल के तीन कमरों में संदिग्ध लोगों के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर देखा तो कमरे में पांच लड़के, दो लड़कियां मिली।
लड़कियों ने दो लड़कों की ओर इशारा कर बताया कि इन दोनों लड़कों नेहरु और नरेश हमारे साथ गलत काम किया है। हमें बंधक बनाकर रखा है। लड़कों की तलाशी ली तो जिनमें से दो लड़कों के हाथ में दो विदेशी लोडेड पिस्टल एक लड़के की पेंट की जेब से देसी कट्टा मिला और 12 कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने इस मामले में भिवाड़ी के नेहरू उर्फ नरेश गुर्जर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी दानवीर गुर्जर उत्तर प्रदेश के निवासी हाल भिवाड़ी निवासी प्रिंस तिवारी हरियाणा के रेवाड़ी निवासी लोकेश चंद पंजाबी एवं रेवाड़ी निवासी राहुल यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।