नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के रीछई गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और इसके बाद पीड़ित द्वारा आत्महत्या की घटना के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 सितंबर को महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कल अरविंद, मोतीलाल, अनिल, पुरुषोत्तम और एक महिला लीला बाई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है।
सूत्रों ने कहा कि गोटीटोरिया पुलिस चौकी के प्रभारी मिश्रीलाल कुपारे के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का गांव रीछई, गोटीटोरिया पुलिस चौकी के अधीन आता है। महिला घटना के बाद पुलिस चौकी पहुंची थी, लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी गयी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कल देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी के चलते चौकी प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी और गाडरवारा के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सीताराम यादव को कल रात ही तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया।
बताया गया है कि घटना के बाद महिला चीचली थाने भी गयी थी, लेकिन उसकी फरियाद वहां भी नहीं सुनी गई। इसके बाद पास पड़ोस के लोगों के तानों से तंग आकर उसने आत्महत्या की। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और फिर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।