इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने निपानिया क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर ‘इंडियन प्रीमियर लींग’ के क्रिकेट मैचों पर अवैध सट्टा कर रहे दो युवतियों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना लसूड़िया क्षेत्रांतर्गत पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग में किराये से फ्लेट लेकर कुछ युवक-युवतियां आईपीएल मैचों के सट्टे का अवैध कारोबार आनलाईन कर रहे हैं।
टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही हुए मौके से सौरभ रघुवंशी, जितेन्द्र रघुवंशी, गौरा साकेत, प्रेरणा उप्पल, रवि नरवरिया को कल गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 06 मोबाईल, 01 एलईडी टीवी, करीब 9500 रूपए नगदी, 01 लैपटॉप, डायरी व रजिस्टर जिसमें करीबन 10 लाख रूपए के सट्टे के लेन देन का हिसाब लिखा है, रेड वाईन की 02 बोतल शराब आदि बरामद किया गया।