Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से आरम्भ - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से आरम्भ

मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से आरम्भ

0
मध्यप्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से आरम्भ
Five day session of Madhya Pradesh Legislative Assembly begins from July 20
Five day session of Madhya Pradesh Legislative Assembly begins from July 20
Five day session of Madhya Pradesh Legislative Assembly begins from July 20

भोपाल। मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 20 जुलाई से आरम्भ होकर 24 जुलाई तक आहूत किया गया है। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधान सभा सचिवालय द्वारा आज जारी कर दी गयी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के अनुसार इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जायेंगे। इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 24 जून तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 9 जुलाई तक प्राप्त की जायेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 14 जुलाई से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जायेंगी।

पन्द्रहवीं विधान सभा का यह सप्तम सत्र होगा।