आगरा । उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली क्षेत्र में कार और ट्रक की आमने सामने हुई भिड़न्त में पांच लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि हाथरस के ताजपुर तसिंगा से गुरूवार रात पांच लोग एक कार में सवार होकर आगरा जा रहे थे।
इस बीच आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर स्थित बगलघूसा गांव के पास कार की सामने सेे आ रहे आलू लदे ट्रक से भिड़न्त हो गयी। इस हादसे चार लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गयी जबकि कार चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि सभी अलीगढ़ के गोंडा के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप के साथ ताजपुर तसिंगा में कोल्ड स्टोर मालिक विनोद के भतीजे की शादी से आ रहे थे। सभी लोग उनके करीबी थे। इस हादसे मेें कार के परखच्चे उड़ गए थे। पांचों लोग इसमें फंस गए थे। पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान अलीगढ़ के गोंडा निवासी कैलाशी (26), रविन्द्र(33), राजकुमार(35) रवि(33) तथा पिपली निवासी चालक बंटी (28) के रूप में हुई है।