गरदेज, अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत की राजधानी गरदेज में गुरुवार को बम विस्फोट में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई और कई सैन्य कर्मियों समेत 46 घायल हो गये।
प्रांत के एक अधिकारी ने बताया, विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। विस्फोट में प्रभावित लोगों की संख्या में अभी बदलाव हो सकता है।
उन्होंने बताया, आतंकवादी ने पहले रक्षा मंत्रालय के एक प्रांतीय निदेशालय पर हमला करने की कोशिश की लेकिन सेना के जवानों ने उसे रोक दिया। इसके बाद हमलावर ने एक ट्रक में विस्फोट कर दिया। विस्फोट स्थल के पास प्रांतीय सैन्य अदालत, प्रांतीय वित्त एवं कर कार्यालय स्थित है।
सूत्र के अनुसार भीषण विस्फोट से बड़े स्तर पर बर्बादी हुई है। कई इमारत, दुकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन ने आतंकवादी समूह तालिबान की शाखा हक्कानी आतंकवादी समूह को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है लेकिन अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।