जयपुर। राजस्थान में जयपुर के डिग्गी पैलेस में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में रविवार को अचानक कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी करने से सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार दोपहर में पैलेस के अगले भाग में अलग समूहों में कई युवक फेस्टिवल में पहुंच गए और आपत्तिजनक नारेबाजी करने लगे। उन्होंने नागरिक संशोधन कानून के विरोध में भी नारेबाजी की। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और नारेबाजी करने वाले पांच युवकों को दबोच लिया। इस पर अन्य युवक वहां से फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि पांचों युवकों को पुलिस अशोक नगर थाने ले गयी। युवकों ने खुद को जवाहर लाल का विश्वविद्यालय का बताया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवक दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश दाधीच ने बताया कि ये युवक पांच-पांच युवक चार समूह में आए थे। एक समूह के पकड़े जाने के बाद युवक भाग गए। युवकों से पूछताछ की जा रही है।