Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कर्नाटक के मत्स्य प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से पांच की मौत - Sabguru News
होम India City News कर्नाटक के मत्स्य प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से पांच की मौत

कर्नाटक के मत्स्य प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से पांच की मौत

0
कर्नाटक के मत्स्य प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से पांच की मौत

मंगलुरु। कर्नाटक में रविवार को मत्स्य प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गयी। शहर की पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुमार ने बताया कि अपशिष्ट टैंक में अनजाने में पहले एक श्रमिक गिर गया और उसका दम घुटने से बेहोश हो गया, इसके बाद अन्य सात श्रमिक भी एक दूसरे को बचाते हुए टैंक में उतर गए लेकिन बदकिस्मती से वे सभी बेहोश हो गए।

तत्काल सभी श्रमिको को एजे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार रात तीन श्रमिकों की मौत हो गई तथा दो अन्य श्रमिक जो आईसीयू में भर्ती थे उनकी सोमवार को मौत हो गई। कुमार ने कहा कि रविवार शाम को उल्का एलएलपी पर घटना घटित हुई। पांच मृतक पश्चिम बंगाल के निवासी थे।

पुलिस ने प्रबंधक और पर्यवेक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 304 धारा के तहत मामले को दर्ज कर लिया है। कुमार ने बताया कि उत्पादन प्रबंधक रूबी जोसेफ, एरिया क्षेत्रीय प्रबंधक कुबेर गडे और पर्यवेक्षक मोहम्मद अनवर और फारुख को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

इसके बाद आज सुबह भीम आर्मी के कुछ पदाधिकारी महलपुरचूरा गांव पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई गई हैं।