शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के चकराना गांव में अजवाइन से भरे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार पांच किसानों की मौत हो गयी और बारह घायल हो गए हैं। सभी किसान अपनी फसल ट्रक में भरकर नीमच बेचने के लिए जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने आज बताया कि चकराना से अजवाइन भरकर उसी ट्रक में बैठकर किसान कल देर रात्रि नीमच बेचने के लिए जा रहे थे। रवाना होने के थोड़ी दूर पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके कारण उसमें सवार किसान बोरों में दब गए और पांच किसानों की मौत हो गयी तथा बारह घायल हो गए। मृतकों की पहचान कल्याण (35), जो चकराना गांव सरपंच है। इसके अलावा सतीश प्रजापति (18), प्रीतम प्रजापति (40), अरुण (30) और कैलाश आदिवासी के रूप में हुई है।
दुर्घटना में चार किसानों की मौके पर तथा एक किसान कैलाश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं घटना में घायल एक दर्जन किसानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ट्रक चालक और उसका सहायक बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।