सीकर/ जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में आज दो वाहनों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी मृतक सीकर जिले के खाटू श्यामजी के रहने वाले थे। यह सभी जैसलमेर से लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोकरण पंचायत समिति के प्रधान अमातुल्लाह मेहर अपने दो साथियों के साथ एक वाहन से पोकरण से चाचा गांव जा रहे थे कि पोकरण-चाचामार्ग के बीच शाम को अचानक विपरीत दिशा से आ रहे स्कार्पियो से उनका वाहन टकरा गया।
आमने सामने की टक्कर से खाटू श्यामजी से जैसलमेर की यात्रा पर आए सीकर जिले के रामदास का बास लाडपुरा के निवासी सुमित साहू, मुकेश निठारवाल, प्रदीप चौहान, राहुल अरोडा और राजेन्द्र पालावत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमातुल्लाह, चालक और एक अन्य घायल हो गए जिन्हें पोकरण के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर भेज दिया गया।