सिरसा। हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में मासिक सत्संग में शिरकत करने जा रहे डेराप्रेमियों की कार की एक ट्राले से टक्कर की दुर्घटना में पांच डेरा प्रेमियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
सिरसा सदर थाना के प्रभारी कृष्ण कुमार के अनुसार पड़ोसी प्रांत पंजाब के मानसा जिले से यह डेरा प्रेमी सिरसा आ रहे थे। बरनाला रोड पर गांव पनिहारी के पास उनकी कार की सामने से आ रहे एक ट्रॉले से टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों की मौत बाद में सिरसा नागरिक अस्पताल में हुई। चार घायलों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार चार मृतकों की पहचान कार चालक बब्बी, हरविंदर, बंत सिंह व मुकेश के तौर पर हुई है। इनमें से बंत सिंह इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे वहीं मुकेश कुमार मानसा के एसडीम कार्यालय में कार्यरत थे। हादसे के बाद सिरसा-चंडीगढ़ मार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्राले को हटाने के बाद यातायात बहाल करवाया।