Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Five gets death penalty for drug trafficking in China-चीन में मादक पदार्थ बनाने पर पांच को मौत की सजा - Sabguru News
होम World Asia News चीन में मादक पदार्थ बनाने पर पांच को मौत की सजा

चीन में मादक पदार्थ बनाने पर पांच को मौत की सजा

0
चीन में मादक पदार्थ बनाने पर पांच को मौत की सजा

चांग्शा। चीन के हुनान प्रांत की एक अदालत ने मादक पदार्थ बनाने वाले और उसके परिवहन के आराेपी पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है।

शाओयांग शहर की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में 20 लोगों को जुलाई 2016 के बाद से 1.2 टन नशीली दवा बनाने और उनके परिवहन के लिए दोषी पाया गया है।

न्यायालय ने इस अपराध के लिए पांच प्रमुख दोषियों को मौत की सजा तथा पांच अन्य को दंड विराम के साथ मौत की सजा और तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस मामले में सात अन्य अपराधियों को तीन से 15 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई।

गौरतलब है कि चीन में आपराधिक कानून के मुताबिक दंड विराम के साथ मौत की सजा का प्रावधान है जिसके तहत कैदियों को कम से कम दो साल का मौका दिया जाता है।

इस दौरान कैदी यदि कोई अपराध नहीं करता है अथवा अपना आचरण ठीक रखता है तो उसकी सजा स्वत: ही आजीवन कारावास में तब्दील हो जाती है। अन्यथा ऐसे कैदियों को मौत की सजा दी जाती है।