औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद के तिमगाँववाड़ी गांव में पांच नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों बताया कि मंगलवार को छह नाबालिग लड़कियां तालाब पर कपड़े धोने गई थी। जिसमें से पांच लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी की उम्र पांच से सात वर्ष बताई गई है।
घटना में जीवित बची नाज़िमा आसिफ पठान ने ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा इसके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर पहुंची हसनाबाद के पुलिस दल ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया।
मृतकों की पहचान अशुबी लतीफ पठान (6), नवाबी नवाज पठान (6), अल्फीदाबी गौशन पठान (7), सानिबी असलम पठान (6) और शबुबी असलम पठान (5)के रुप में हुई है। सभी एक ही गांव की रहने वाली थी।