श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास हिमस्खलन के चपेट में आने से सेना के चार जवान और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य जवान को बचा लिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को भारी हिमपात के कारण माचिल सेक्टर में सेना की एक अग्रिम चौकी तैनात पांच जवान हिमस्खलन की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि काफी मशक्त के बाद सेना के चार जवानों को बाहर निकाल कर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। पांचवें जवान का शव भी कईं फीट गहरी बर्फ से निकाला गया।
सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटना में नौगाम में सोमवार शाम एक अग्रिम चौकी पर हिमपात के कारण बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया।