Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिए 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिए 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन

अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिए 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन

0
अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन से कीजिए 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन

अजमेर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यह यात्रा 4 फरवरी को जयपुर से रवाना होगी। इस यात्रा की अवधि 9 दिन की है जिसमे त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ एलोरा गुफाओं को देखने का मौका मिलेगा।

4 फरवरी को जयपुर से चल कर यह ट्रेन अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर से सवारियां लेती हुई सर्वप्रथम नासिक पहुंचेगी, जहां त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस बार यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के तहत नए रेक से करवाई जा रही है। यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड ए/सी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी।

यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है, स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 21390 रुपए रखा गया है जिसमें एसी ट्रैन तथा नॉन- एसी आवास प्रदान किया जाएगा। सुपीरियर केटेगरी का मूल्य 24230 रुपए रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/सी ट्रैन के साथ ए/सी आवास की सुविधा मिलेगी। दोनों श्रेणियों में बस की व्यवस्था नॉन-एसी बसों में ही रहेगी।

कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7वीं मंजिल क्रिस्टल मॉल बनीपार्क कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है।सम्बंधित विवरण फ़ोन नंबर 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है।