भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में वैन और ट्रेलर की टक्कर में एक महिला एवं उसके बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दस अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार जिले के ये लोग अजमेर जिले के सावर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे कि रविवार देर रात जहाजपुर-शाहपुरा मार्ग पर बनास नदी गोशाला चौराहा के पास उनकी वैन सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों को जहाजपुर के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भीलवाड़ा के एमजी अस्पताल भेज दिया गया।
मृतकों की पहचान भीलवाड़ा जिले के शंकरगढ निवासी कमलेश देवी एवं उनका बेटा अंकुश तथा पीपलूद निवासी रामलाल खटीक एवं झीकली गांव के राचंद्र खटीक और वैन चालक राजू के रुप में की गई हैं।
हादसे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने संवदेना जताई और कहा कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की खबर अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दुखद घड़ी में वह मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।