चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में पोल्लाची के पास गुरुवार को एक टेम्पो के 50 फुट गहरी खाई में गिरने से पांच आदिवासियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
टेम्पो में सवार लोग कोत्तूर बाजार से सब्जियां, राशन का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीद कर लौट रहे थे। इसी दौरान पोल्लाची-कदम्पराई रोड पर यह दुर्घटना घटी।
पुलिस ने बताया कि टेम्पो में दो आदिवासी गांवों के 18 लोग सवार थे। टेम्पो जब कदम्पराई मोड़ और कदम्पराई रोड के बीच लकड़ी के पुल से गुजर रहा था , तभी सड़क किनारे एक पेड़ से उसकी टक्कर हो गयी और वह 50 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान एस वेल्लैयन (45), उनकी पत्नी वी सेल्वी (32), जे मल्लप्पन (36), धरुमन (45) और थन्नासी (34) के रूप में की गई है। सभी कुरुमलाई के निवासी थे।
पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। आठ महिलाओं समेत 12 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें पोल्लाची के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताते करते हुए मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50-50 हजार और मामूली घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।
पलानीस्वामी ने एक बयान जारी करके कोयम्बटूर जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।