Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, राहत व बचाव कार्य जारी - Sabguru News
होम Rajasthan Bikaner बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, राहत व बचाव कार्य जारी

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, राहत व बचाव कार्य जारी

0
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, राहत व बचाव कार्य जारी

कोलकाता/बीकानेर/नई दिल्ली। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633 अप) के गुरुवार शाम पांच बजे पश्चिम बंगाल में न्यू दोमोहानी और न्यू मेनागोरी स्टेशनों के बीच पटरी से उतरने से हुई दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही अलीपुरद्वार से रेलवे का राहत और बचाव दल वहां भेज दिया गया। रेलवे तथा जिला प्रशासन के अधिकारी, चिकिस्ता दल और एम्बूलेंस राहत एवं बचाव कार्य में लग गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेल हादसे को लेकर मुख्य मंत्री ममता बनर्जी से बात की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी। रेलवे बोर्ड के चेयर मैन और महानिदेशक (सुरक्षा) भी मौके के लिए रवाना हो चुके थे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी आज रात तक घटना स्थल पर पहुंचने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उस समय गाड़ी गति पर थी और 16.53 बजे हुई यह दुर्घटना हुई जिसमें करीब एक दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई लोगों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका है।

वहीं रेलवे के सूत्रों ने बताया कि कई यात्रियों के डिब्बों में फंसे होने की आशंका है, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए अधिकारी कोशिश कर रहे हैं। अंधेरे की वजह से राहत एवं बचाव अभियान में मुश्किल आ रही हैं।

रेलवे ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किया है। दो अन्य हेल्पलाइन नंबर 036-2731622 और 036-2731623 भी जारी किए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने हेतु 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गई हैं। यह एक्सप्रेस रेलगाड़ी मंगलवार की रात राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी।

308 यात्री रवाना हुए और 177 ट्रेन में सवार थे

बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर रेलवे स्टेशन से बुधवार तड़के एक बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर-गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे गुरुवार बाद दोपहर न्यू दोमोहानी-न्यू कूच बिहार रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गए।

बीकानेर से चलने वाली ट्रेन की दुर्घटना की सूचना मिलनते ही स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी बीकानेर 0151-2208222, जयपुर 0141-2725942, 9001199959 जारी किया गया है।

बीकानेर मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) डॉ सीमा बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर से कुल 308 यात्री रवाना हुए और ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले 131 यात्री उतर चुके थे और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में 177 यात्री सवार थे जो उतर नहीं पाए थे। फिलहाल अन्य जानकारी देने में उन्होंने असमर्थता जताई और हेल्पलाईन नंबर जारी कर दिए। बीकानेर एक्सप्रेस की एस-3 से लेकर एस-13 और डी-2 कोच पटरी से उतरे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि पटरी से उतरी बोगियों में 1053 लोग सवार थे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीकानेर नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख जताया है। उन्होंने प्रभु श्रीराम से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है।