राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले के गोंडल तालुका क्षेत्र में मंगलवार को एक कार का टायर फट जाने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि राजकोट से गोंडल की ओर जा रही कार का आज अपराह्न राजकोट-गोंडल राजमार्ग पर बिलीयाणा गांव के निकट अचानक टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूद कर सरकारी एसटी बस से जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं और दो पुरुषों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस सवार नौ लोग चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों की पहचान अमरेली जिले के बगसरा तालुका के मुजीयासर गांव निवासी अश्विनभाई गो. गढिया, सोनलबेन अ गढिया, शारदाबेन गो गढिया, भेसाण तालुका के मोटाकोटडा निवासी प्रफुलभाई ह बांतरोडिया तथा भानुबेन प्र बांतरोडिया के रूप में की गई है। वेरावण-अहमदाबाद रूट की बस गोंडल से राजकोट की ओर जा रही थी।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।