Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीगंगानगर : दो कारों में की टक्कर से 5 लोगों की मौत, तीन घायल - Sabguru News
होम Headlines श्रीगंगानगर : दो कारों में की टक्कर से 5 लोगों की मौत, तीन घायल

श्रीगंगानगर : दो कारों में की टक्कर से 5 लोगों की मौत, तीन घायल

0
श्रीगंगानगर : दो कारों में की टक्कर से 5 लोगों की मौत, तीन घायल

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में बुधवार को दो कारों में आमने-सामने की टक्कर से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो युवतियां और एक युवक घायल हो गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रोड राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर खूनी चक गांव के समीप अपरान्ह करीब सवा चार बजे यह भीषण हादसा हुआ।

थाना प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर से एक कार बीकानेर की ओर जा रही थी और दूसरी कार विपरीत दिशा से आ रही थी। श्रीगंगानगर की ओर जा रही कार में सवार बलतेज सिंह (55) निवासी चक 26-एच थाना केसरीसिंहपुर तथा बीकानेर की ओर जा रही कार में सवार हेतराम (35) तारूराम और वकीलनाथ उर्फ रामधन (30) निवासी मानकासर थाना श्रीडूंगरगढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बलतेजसिंह के साथ कार में सवार गुरमीत कौर (55) की इलाज के लिए श्रीगंगानगर जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसी कार में सवार सुखजीतसिंह (35) ने करीब दो घंटे बाद एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक गुरमीतकौर का पुत्र अरमानसिंह (26) और मृतक सुखजीतसिंह की पत्नी कमलजीतकौर (30) का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बीकानेर जा रही कार में सादुलशहर की एक युवती पूजा(26) पुत्री रामलाल भी सवार थी। उसके भी काफी चोटें आई हैं। परिजन पूजा को जिला अस्पताल से किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं। टक्कर इतनी जोर से हुई कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि बीकानेर जा रही कार एक ट्रक ट्रेलर को बड़ी तेजी से ओवरटेक कर रही थी जो विपरीत दिशा से आ रही कार से सीधे टकरा गयी। इस कार में सवार चक 26-एच के एक ही परिवार के 5 लोग हनुमानगढ़ जिले में आयलकी में अपने रिश्तेदारों के यहां किसी का निधन हो जाने पर भोग पर जाकर वापस आ रहे थे।

सभी मृतकों के शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा ही गए हैं। पोस्टमार्टम गुरुवार को करवाए जाएंगे। इस दुर्घटना के संबंध में देर रात मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।