नासिक। महाराष्ट्र में धुले जिले के रेनेपाड़ा गांव के लोगों ने बच्चों के अपहरणकर्ता होने के संदेह में रविवार को पांच लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
रेनेपाड़ा गांव में साप्ताहिक बाजार लगने के दौरान यह अफवाह फैल गई कि बच्चाें का अपहरण करने वाला एक गिरोह गांव में दाखिल हो चुका है। पांच संदिग्ध लोगों को बाजार की ओर आता देख ग्रामीणों को उन पर संदेह हुआ। ग्रामीणों ने पांचों संदिग्धों को पकड़ा जिसके बाद पत्थरों और ईंटों से पीट पीट कर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने उनके शवों को ग्राम पंचायत कार्यालय के पास फेंक दिया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को भी पीटा जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी मृतकों के शवों को बाद में सकरी तालुका के पींपालनेर के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया गया।
नासिक मंडल के विशेष महानिरीक्षक छरिंग दोर्जी सकरी के लिए रवाना हो चुके हैं जबकि पुलिस महानिरीक्षक ने ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है।