Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सहारनपुर नदी हादसे में पांच और शव मिले, मृतक संख्या बढकर नौ - Sabguru News
होम Breaking सहारनपुर नदी हादसे में पांच और शव मिले, मृतक संख्या बढकर नौ

सहारनपुर नदी हादसे में पांच और शव मिले, मृतक संख्या बढकर नौ

0
सहारनपुर नदी हादसे में पांच और शव मिले, मृतक संख्या बढकर नौ

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात में बरसाती नदी से गुरुवार को पांच और शव मिलने के बाद ट्रैक्टर ट्राली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर नौ हो गई है।

बोंदकी के पास बरसाती नदी ढमोला के खाले में बुधवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर टाली नदी में पलट गई थी। हादसे के शिकार चार के शव कल ही नदी से निकाल लिए गए थे। इसी क्रम में बृहस्पतिवार सुबह पांच शव और बरामद हुए हैं। मृतकों में धर्मवीर की पत्नी किरण (35), बेटी एकता (15),महिपाल का पुत्र अक्षय (24), राहुल का सात वर्षीय बालक नीतिश और पवन कुमार की 10 वर्षीय बालिका कामिनी शामिल हैं।

सभी लोग थाना गागलहेड़ी के गांव बालावाली उर्फ बालेली के हैं। चार शव कल बरामद हुए थे जिनमें बालावाली गांव निवासी योगेश कुमार की माता मंगलेश (55), तीन वर्षीय बेटी अदिति, उसी गांव निवासी सुलोचना (58) और 13 वर्षीय बालिका टीना के शव शामिल थे।

नदी से पानी उतर जाने के कारण ये पांचों शव आसानी से दिखाई दे गए जिन्हें बचाव दल ने एक-एक करके बाहर निकाला और सभी पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। अभी भी मौके पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र और पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जगपाल सिंह आदि मौजूद थे।

ज्ञातव्य है कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे थाना गागलहेड़ी के अनुसूचित जाति बहुल गांव बालावाली से गांव के ही 40-45 लोग ट्रैक्टर ट्राली से चाब लेकर अपनी रिश्तेदारी में गांव रंडोल जा रहे थे। उससे पहले ही गांव बोंदकी के पास ढमोला नदी का बरसाती खोल है जिसमें बरसात होने पर पानी की मात्रा और बहाव बढ़ जाता है। गांव रंडोल जाने के लिए इस ढमोला नदी में पुल के बजाए रपटा बना हुआ है।

उसी से होकर ट्रैक्टर चालक पवन कुमार लोगों के मना करने के बावजूद नदी पार कर रहा था। लेकिन ट्रैक्टर चालक नदी में पानी के तेज बहाव के चलते ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख पाया और ट्राली पलट गई। बड़े और युवा हादसे के बाद बचकर नदी से बाहर निकल गए। महिलाएं और बच्चे पानी के बीच फंस गए।

आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य किए और कम से कम 15 लोगों को डूबने और बहने से बचाया और हिम्मत दिखाकर नदी से बाहर निकाला। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने कहा कि सरकार नियमानुसार मृतकों के आश्रितों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का उचित उपचार किया जा रहा है। सभी की हालत ठीक है।