SABGURU NEWS | बेंगलुरु कर्नाटक में राज्यसभा के लिए 23 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए आज पांचों नामांकन वैध पाये गये। विधानसभा के सचिव तथा चुनाव अधिकारी एस मूर्ति ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस की ओर से तीन तथा भाजपा और जनता दल (सेकुलर) की ओर से एक-एक नामांकन दाखिल किया है।
ये सभी वैध हैं।नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। अगर अनिवार्य हुआ तो 23 मार्च को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा।
कर्नाटक विधानसभा में सत्तारूढ कांग्रेस के 123 विधायक हैं इसलिए दो सीटें आसानी से उनके खाते में चली जाएंगी। इसके अलवा तीसरे सीट के लिए जनता दल सेकुलर के विद्रोही विधायकों तथा कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद की उम्मीद है। भाजपा के विधानसभा में 43 विधायक हैं इसलिए वह निर्दलीय सदस्यों की मदद से एक सीट जीत सकते हैं। वहीं जनता दल सेकुलर के पास 37 विधायक हैं और उन्हें सात सदस्यों की जरूरत है।