हॉस्टन। ब्राजील के रियो डी जनेरियो से सोमवार को अमरीका के हॉस्टन आ रहे एक विमान के अचानक वायुमंडलीय विक्षोभ (टर्बुलेंस) में फंसने के कारण चालक दल के तीन सदस्यों समेत पांच लोग घायल हो गए।
यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा कि हॉस्टन इंटरकांटिनेंटल हवाई अड्डा पर विमान के उतरने के बाद मामूली रूप से घायल लोगों को कल सुबह एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
एयरलाइंस ने कहा कि अमरीकी उड़ान 128 को हॉस्टन आते समय अप्रत्याशित टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। विमान के लैंड करने के बाद चालक दल के तीन सदस्यों और दो यात्रियों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।
एयरलाइंस ने कहा कि हम कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों के लिए अपने चालक दल के आभारी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रण रेडियो स्कैनर में दिखाई दे रहा है कि विमान को टर्बुलेंस का उस समय सामना करना पड़ा, जब वह कैरेबियन सागर की सीमा से लगे मैक्सिको के कैनकन के ऊपर से गुजर रहा था।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले फीनिक्स से होनोलूलू जा रहे हवाईयन एयरलाइंस के एक विमान को रविवार को तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा था। इस घटना में कम से कम 36 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि इस घटना में 20 लोग घायल हुए थे, जिनमें 14 महीने के बच्चे से लेकर वयस्क शामिल थे, जिन्हें आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया। घायलों में से 11 की हालत गंभीर थी।