जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर रविवार को एक कार पलटने से तीन महिलाओं समेत पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
ये श्रद्धालु गंगानगर के थे तथा भारत पाकिस्तान की सीमा के निकट विख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर में दर्शनो के लिए जा रहे थे उनकी तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। इनमें चार लोगों की मौत मोके पर हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं रामगढ़ थानां पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगानगर निवासी विशाल सारण अपने परिवार के साथ भारत पकिस्तान सीमा पर सिथित तनोट मातेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शनों के लिए शनिवार को अपनी कार से जैसलमेर आए थे तथा रविवार सुबह तनोट के लिए रवाना हुए थे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर संभवतः ओवरस्पीड अथवा कार का टायर फटने से गाड़ी कई बार पलटी खाते हुए सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई तथा इसमें गाड़ी में सवार पांच जनो में से 4 की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक श्रद्धालु की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान में विशाल सारण (32) और उसकी पत्नी रिंकू (28), विशाल की बहन वर्षीका जाट (26), विशाल की मौसी का लड़का अर्जित (29), विशाल की मामी और अंजू पत्नी राजीव (29) की मौत हुई है।