Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जोधपुर : मिनीबस और ट्रोले के टकराने पर पांच लोगों की मौत, एक दर्जन घायल - Sabguru News
होम Rajasthan Jodhpur जोधपुर : मिनीबस और ट्रोले के टकराने पर पांच लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

जोधपुर : मिनीबस और ट्रोले के टकराने पर पांच लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

0
जोधपुर : मिनीबस और ट्रोले के टकराने पर पांच लोगों की मौत, एक दर्जन घायल
Five people killed and a dozen injured when a minibus and a trolley collide in Jodhpur district
Five people killed and a dozen injured when a minibus and a trolley collide in Jodhpur district
Five people killed and a dozen injured when a minibus and a trolley collide in Jodhpur district

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बाप थाना क्षेत्र में आज सुबह मिनीबस और ट्रोले के टकरा जाने से दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार दिल्ली के ये लोग जैसलमेर में घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे कि सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ग्यारह पर क्षेत्र के गाडना गांव के पास उनकी मिनीबस सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मिनी बस क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में तीन महिलाओं एवं छह बच्चों सहित बारह घायल लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिनीबस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ लोगों स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बीकानेर भेजा गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया हैं और कहा कि जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गाडना में दिल्ली के पर्यटकों की बस का भीषण सड़क हादसा अत्यधिक दुखद घटना है। पूनियां ने हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।