Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Five people killed in road accidents in Baran and Tonk districts-बारां एवं टोंक जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Baran बारां एवं टोंक जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

बारां एवं टोंक जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

0
बारां एवं टोंक जिले में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान में बारां एवं टोंक जिले में आज दो सड़क हादसों में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में गरडा रोड़ जेसवा के पास ट्रेक्टर ट्राली पलट गई, जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि पन्द्रह लोग घायल हो गये। हादसे में गरडा गांव के रवि (13), राजन (12) एवं सुनील (10) की मृत्यु हो गई। ट्रेक्टर ट्राली में बाराती बताए जा रहे हैं जो हीरापुरा से आ रहे थे।

घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रुप से घायल करीब आधा दर्जन लोगों को बारां के जिला अस्पताल भेज दिया गया।

एक अन्य हादसे में टोंक जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या बारह पर बंथली गांव के पास कार के ट्रक से टकरा जाने पर एक महिला एवं उसकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि हादसे में महिला के पति एवं बेटी सहित चार लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा के लाड़पुरा निवासी संजय पारीक अपने परिवार एवं दो अन्य के जयपुर की ओर जा रहे थे कि गांव के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में संजय की पत्नी रेणु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को टोंक के सआदत अस्पताल लाया गया जहां संजय की तीन वर्षीय पुत्री ने भी दम तोड़ दिया।