केंद्रपाड़ा । ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के डेराविश थाना के अलाबांका चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5(ए) पर एक अज्ञात वाहन के साथ टक्कर में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
डेराविश थाना के अधिकारी सुधीर कुमार साहू ने यहां बताया कि पांचों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतकों की पहचान राजेश जेना (32), देवाशीष सेठी (22), दीपक ढाल (22), हरेकृष्ण साहू (18) और जीवनज्योति सत्पथी के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायल संग्राम मलिक को पहले केंद्रपाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन बाद में उसे कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हरेकृष्ण कार मालिक का बेटा था जबकि जीवनज्योति पॉयल डांस समूह की कलाकार थी। राजेश और दीपक केंद्रपाड़ा स्थित डांस अकादमी के छात्र थे जबकि देवाशीष डांस शिक्षक था। घायल संग्राम भी जात्रा कलाकार है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब ये सभी जयपुर जिले के पानीकोइली में ओपरा देख कर केंद्रपाड़ा लौट रहे थे। कार का चालक शराब के नशे में था। उसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया तथा एक अज्ञात वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी।
पुलिस ने दमकल कर्मियों के सहयोग तथा गैसकटर की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से शवों तथा घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। जिलाधिकारी दशरथी सत्पथी अन्य अधिकारियों के साथ घायल को देखने अस्पताल मेें गये। उन्होंने जिला रेड क्रॉस सोसायटी कोष की ओर से मृतकों के पारिजनों को तत्काल पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।