चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के जिला अस्पताल में कोरोना का उपचार करवा रहे पांच विचाराधीन कैदी आज तड़के फरार हो गए।
सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि जिला कारागार में चार दिन पूर्व कुछ बंदियों के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में तीसरी मंजिल पर बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था।
तड़के करीब चार पांच बजे इनमें से पांच कैदी वार्ड से निकलकर छत तक पहुंचे और छत पर ताला लगे लोहे के दरवाजे को नीचे से मोड़कर छत के रास्ते नीचे उतर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन से सूचना मिलते ही शहर भर में नाकेबंदी करवाकर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। फरार सभी कैदी स्थानीय निवासी है जिनमें से तीन कैदी पॉक्सो एक्ट में, एक बलात्कार एवं एक अन्य मामले में कारागार में बंद थे। सदर थाने में फरार कैदियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।