उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक निजी बस के पलटने से कम से कम पांच यात्रियों की मृत्यु हो गई और 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एक पर्यटक वोल्वो बस गुरुग्राम से करीब 70 पर्यटकों को लेकर बिहार जा रही थी कि तड़के करीब साढ़े चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या 229 पर जसराजपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के प्रयास में पलट गई।
इस हादसे में पांच यात्रयों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल सात यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है जबकि अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक यात्रियों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल लिया और डाक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया कि पीडित यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार बस की तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग हादसे का सबब बनी है। हादसे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात को शुरू करवाया।
उन्होंने बताया कि मरने वालों में रंजीत यादव (46),मनीष (09) और नंदिनी (07) शामिल है। दो मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। सभी मृतक बिहार के मधुवनी जिले के निवासी बताए गए हैं।