भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई टक्कर में पांच बारातियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र पाल ने मंगलवार को बताया कि मड़वा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-31 पर ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में पांच बारातियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के रुपोली क्षेत्र के गोलकी गांव निवासी मंटू मंडल, छोटू मंडल, पिंकू मंडल, गजेन्द्र साह एवं गजाधर मंडल के रुप में हुई है। ऑटो रिक्शा पर सवार बाराती सोमवार की देर रात गोलकी गांव से नारायणपुर गांव की ओर जा रहे थे।
पाल ने बताया कि घायलों को बिहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
सरकारी प्रावधान के तहत सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि मुहैया कराई जा रही हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।