जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में गुरुवार दोपहर रेलवे स्टेशन के पास एक दीवार ढहने से आधा दर्जन लोग मलबे के नीचे दब गए। दीवार के पास नाला खोदा जा रहा था, इसी दौरान पास बनी दीवार भरभरा कर ढह गई और वहां काम कर रही तीन महिलाएं और दो पुरुष मजदूर मलबे में दब गए।
हादसे की सूचना तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग को मिली और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। पांचों मजदूरों को बचाने के लिए तत्काल करीब दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाल लिया गया। मलबे में अब भी एक बच्चे के दबे होने की आशंका के चलते बचाव कार्य जारी।
मलबे से निकाले गए सभी मजदूरों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम घायल पांचों मजदूरों के उपचार में जुटी है। यह हादसा पानीपेच तीराहे से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर राम मंदिर के पास हुआ है।