अजमेर। अब तक मैट्रो सिटी में कला के प्रदर्शन की पहचान रहा फ्लैश माॅब अब अजमेर में भी आरम्भ हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि रविवार को मतदान जागरूकता के लिए सिटी स्काॅयर माॅल में फ्लैश माॅब के जरिए मतदान के प्रति जागरूकता पैदा की गई।
फ्लैश माॅब की थीम सेना के जवानों के द्वारा सरहद पर अपने कर्तव्य पर डटे रहने पर आधारित थी। आर्यन काॅलेज के कोरियोग्राफर शिवम अवस्थी के नेतृत्व में आर्यन काॅलेज के विद्यार्थियों के दल ने फ्लैश माॅब कला का प्रदर्शन किया।
जिस प्रकार सैनिक सरहद पर अपने कर्तव्य के लिए डटा रहता है। उसी प्रकार समस्त नागरिकों को भी मतदान के कर्तव्य को निभाना चाहिए। सिटी स्काॅयर माॅल में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ईवीएम एवं वीवीपेड मशीन का प्रदर्शन कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर मतदान करने की प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राणा, स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी ज्योति ककवानी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।