Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Flexible workspace leader Rigas launches new franchise program in India - लचीले वर्कस्पेस लीडर रीगस ने भारत में नए फ्रेंचाईज़ी प्रोग्राम का लॉन्च किया - Sabguru News
होम Business लचीले वर्कस्पेस लीडर रीगस ने भारत में नए फ्रेंचाईज़ी प्रोग्राम का लॉन्च किया

लचीले वर्कस्पेस लीडर रीगस ने भारत में नए फ्रेंचाईज़ी प्रोग्राम का लॉन्च किया

0
लचीले वर्कस्पेस लीडर रीगस ने भारत में नए फ्रेंचाईज़ी प्रोग्राम का लॉन्च किया
Flexible workspace leader Rigas launches new franchise program in India
Flexible workspace leader Rigas launches new franchise program in India
Flexible workspace leader Rigas launches new franchise program in India

भारत । दुनिया के प्रमुख फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रदाता, रीगस ने भारत में नई फ्रेंचाईज़ी योजना लॉन्च की। इस नए कार्यक्रम द्वारा भारतीय फ्रेंचाईज़ी ऑपरेटर पहली बार तेजी से बढ़ते वर्कस्पेस उद्योग में प्रवेश कर सकेंगे तथा रीगस को अपने ग्लोबल नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस, यानि मिलकर काम करने की जगह, आजकल के सालों में तेजी से वृद्धि करने वाला उद्योग बन गया है। यह शब्द ऑफिस स्पेस, मीटिंग रूम्स और को-वर्किंग क्षेत्र प्रदर्शित करता है, जिन्हें व्यक्तिगत कर्मचारी या कंपनियां एक घंटे से कई घंटों के लिए अस्थायी अवधि के लिए उपयोग में लाते हैं। यह उद्योग हर साल 24 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। 2020 तक 50 प्रतिशत कर्मचारी ज्यादातर समय किसी दूर की जगह पर स्थित होंगे। 2022 में ग्लोबल मोबाईल कार्यबल 1.87 बिलियन लोगों का होगा। इसी कारण ग्लोबल रियल ईस्टेट कंपनी, जेएलएल का अनुमान है कि 2030 तक 30 प्रतिशत कॉर्पोरेट रियल इस्टेट फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस होगा।

हर्ष लांबा, कंट्री मैनेजर – भारत, आईडब्लूजी ने कहा, ‘‘दुनिया में हर गली में दस में से तीन भवन आने वाले सालों में फ्रेंचाईज़ी के नए अवसर प्रदान करेंगे। सर्विस्ड ऑफिस मार्केट दुनिया में सबसेतेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक है और इसका अगला फ्रंटियर फ्रेंचाईज़ी ऑपरेटर्स के लिए है। हम नए फ्रेंचाईज़ी ऑपरेटर्स के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं ताकि फ्लेक्सिबल वर्किंग के अनेक फायदे भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों और कारोबारों को पहुंचाए जा सकें।’’

बेहतरीन रिटर्न के साथ फ्रेंचाईज़ी के नए अवसर
रीगस लगभग तीस सालों से सफल वर्कस्पेस चला रहा है। इस कंपनी की स्थापना 1989 में हुई थी। इसने अनेक आर्थिक चक्रों के द्वारा अपने बिज़नेस मॉडल को विकसित किया है। इसका ऑपरेटिंग मॉडल प्रमाणित है, काफी सफल है और पार्टनर्स को उनके निवेश पर आकर्षक रिटर्न प्रदान करता है। आईडब्लूजी का अंग एवं प्रमुख वर्कस्पेस प्रदाताओं का ग्लोबल ऑपरेटर, रीगस 120 देशों, 11 शहरों व कस्बों सहित लगभग 3500 स्थानों पर मौजूद है। अब यह दुनियाभर में अपने फ्रेंचाईज़ी पार्टनर्स के साथ वैश्विक वृद्धि को गति देना चाहता है।

आईडब्लूजी के कंट्री मैनेजर- इंडिया, हर्ष लांबा ने कहा, ‘‘पिछले सफल फ्रेंचाईज़ी उद्योगों, जैसे रेस्टोरैंट्स या जिम के जबरदस्त विकास की शुरुआत में उनके साथ काम करने मौके के बारे में सोचिए। इसी तरह का लेकिन उससे बड़ा अवसर सर्विस्ड ऑफिस बाजार में इंतजार कर रहा है। यह पारंपरिक फ्रेंचाईज़ी उद्योगों से विभक्त होने एवं मजबूत कैश रिटर्न से लाभान्वित होने का अवसर है। इसमें निवेश पर दो अंकों की बेहतरीन वृद्धि होने की उम्मीद है।

विश्वस्तरीय सहयोग
अपने नए कार्यक्रम के तहत, रीगस निवेश के संपूर्ण जीवनचक्र में फ्रेंचाईज़ी को सहयोग करने के लिए विस्तृत इन्फ्रास्ट्रक्चर पेश करेगा। ग्लोबल रीगस फ्रेंचाईज़ी की टीम अपनी फ्रेंचाईजीज़ के साथ काम करके सुनिश्चित करती है कि उनके पास सही स्थान व डिज़ाईन तलाशने के लिए सही फ्रेमवर्क हो और वो विश्वस्तरीय ऑपरेशनल एवं मार्केटिंग सपोर्ट की मदद से अपने बाजार का विस्तार कर सकें तथा उनके पास गुणवत्तायुक्त 24-घंटे की कस्टमर सर्विस हो। इसी के लिए रीगस प्रसिद्ध है।