नई दिल्ली। ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के साथ मिलकर देश भर में एमएसएमई के लिए वर्कशॉप कीश्रृंखला शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा कि इन वर्कशॉप से एमएसएमई को ई कॉमर्स के जरिए व्यापार बढ़ाने में सहायता मिलेगी। उसने कहा कि इस साझेदारी के तहत आज विनिंग बिग वि द ई कॉमर्स विषय पर वर्कशॉप की एक श्रृंखला की शुरुआत की गयी है जिसमें एमएसएमई यह समझ सकते हैं कि कैसे ई कॉमर्स मार्केटप्लेस उनके व्यवसायों को बनाने और ब्रांड को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
उसने कहा कि देश में छह करोड़ से अधिक एमएसएमई उद्यमी हैं जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 30 फीसदी का योगदान करते हैं। यह उद्योग रोजगार पैदा करने के साथ आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण वाहक भी हैं।
विकासशील ई कॉमर्स उद्योग इन उद्यमियों के लिए व्यापार करने के नए अवसर प्रदान करता है जिनमें से कई उद्यमी ऑनलाइन सामान बेचने के तरीके से अनजान हैं और इन्हें अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिलता है। फ्लिपकार्ट और फिक्की के वर्कशॉप को खासतौर से इन्ही दो परेशानियों को हल करने के मकसद से तैयार किया गया है।