नयी दिल्ली । ई कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने इंटरनेट यूजरों के लिए अगली पीढ़ी के नवाचरी सोल्यूशन का देश में इकोसिस्टम तैयार करने वास्ते स्टार्टअप को शुरूआती चरण में मदद देने के लिए वेंचर फंड शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि ई कॉमर्स, फिनटेक, पेंमेंट्स और इससे जुड़े दूसरे क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों के निर्माण में यह निवेश किया जायेगा। इस फंड का उद्देश्य विश्वस्तरीय संस्थापक एवं विचार के लिए इकोसिस्टम बनाना है।
कंपनी ने कहा कि भाारत में 40 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर हैं और प्रौद्योगिकी को अपनाने में भारत नये मोड़ पर है तथा अगले कुछ वर्षाें में देश के टियर 2 और 3 शहरों तथा ग्रामीण के करोड़ों लोगों के इससे जुड़ने का अनुमान है। अभी इसमें विश्वास, किफायती, पहुंच आदि कुछ बाधायें हैं। स्टार्टअप नवाचार के माध्यम से इनका समाधान ढूढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट ऐसे ही नवाचार को शुरूआती चरण में सीड फंडिंग उपलब्ध कराने की तैयारी में है।