जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भरने तथा जगह जगह वाहन फंसने से यातायात थम सा गया और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
सुबह करीब पांच बजे शुरु हुई बारिश दोपहर करीब बारह बजे तक जमकर बरसी और शहर में पानी पानी कर दिया। इससे शहर के नीचले इलाकों में दो-तीन फुट तक पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई। मूसलाधार बारिश के कारण कई लोग अपने घर से नहीं निकल पाए और जो निकले वे जगह जगह भरे पानी में फंस गए। कई वाहन खराब होकर सड़क पर खड़े नजर आए।
शहर के चारदीवारी में चौड़ा रास्ता, चांदपौल सहित कई इलाकें पानी से जलमग्न हाे गए, जिसमें कारे एवं अन्य वाहन डूबे नजर आए। शहर में आरटीओ ऑफिस, रोडवेज मुख्यालय, रेलवे डीआरएम ऑफिस, खासा कोठी, सर्किट हाउस, हाथी गांव, जल महल के सामने का क्षेत्र, मालवीयनगर, मानसरोवर, अजमेर रोड़, सीकर रोड़, चौमू पुलिया, झोटवाड़ा में खातीपुरा पुलिया के पास एवं कुमावत कॉलोनी सित कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। इससे वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई और यातायात प्रभावित हुआ।
मूसलाधार बरसात के कारण झोंटवाड़ा क्षेत्र की कुमावत कॉलोनी एवं खातीपुरा पुलिया के पास न्यू कॉलोनी में कई कई घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। इसी तरह कई कार्यालयों में बरसात का पानी घुस गया है। सुबह से दोपहर तक बरसात के जारी रहने से लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा जहां मौका मिला वहां खड़े रहकर अपने को बारिश से बचाया।
बारिश के चलते जयपुर प्रशासन ने आपात नंबर जारी किए तथा टीमें बनाकर बचाव अभियान शुरु किया गया। निचले इलाकों में भरे पानी में फंसे लोगों की मदद की जा रही है।