नांदेड़। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई।
मंगलवार को हुयी पहली घटना में मुखेड़ तहसील के उंद्री (पाड़े) निवासी 15 वर्षीय कमलाकर दत्तराय गदल, कोस्तवाड़ी (लोहा तहसील) के 32 वर्षीय व्यक्ति ज्ञानेश्वर महादेव वाघमोड़े एवं एक अन्य व्यक्ति कंधार तहसील में बाढ़ की नदी में बह गए। तीसरे मृतक के नामों का पता नहीं चल सका है।
लोहा तहसील में एक बैलगाड़ी में सवार होकर महिलाओं समेत पांच लोग अपने घर जा रहे थे लेकिन बैलगाड़ी सावरगांव नदी में बह गयी जिससे उसमें सवार दो महिलाएं डूब गयीं जबकि तीन अन्य लोगों ने पेड़ पकड़ कर जान बचायी।
इस हादसे में मरने वालों में मनकर्णाबाई (52) और पार्वती बाई (45) शामिल हैं। अमोल दगदगावे, विवेक दगदगावे, शिवमाला अमोल दगदगावे ने पेड़ पकड़ कर जान बचाई।