Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Flood light failure twice during pakistan vs sri lanka live odi in karachi - Sabguru News
होम Sports Cricket PAK vs SL: लाइव मैच के दौरान गई लाइट, सोशल मीडिया पर फैन्स ने पाक को किया ट्रोल

PAK vs SL: लाइव मैच के दौरान गई लाइट, सोशल मीडिया पर फैन्स ने पाक को किया ट्रोल

0
PAK vs SL: लाइव मैच के दौरान गई लाइट, सोशल मीडिया पर फैन्स ने पाक को किया ट्रोल
flood-light-failure-twice-during-pakistan-vs-sri lanka-live-odi-in-karachi
flood-light-failure-twice-during-pakistan-vs-sri lanka-live-odi-in-karachi
flood-light-failure-twice-during-pakistan-vs-sri lanka-live-odi-in-karachi

10 साल बाद पाकिस्‍तान (Pakistan) में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) मैच खेला गया। विपक्षी टीम श्रीलंका रही, जिसने पहले पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में श्रीलंका कड़ी सुरक्षा के बीच खेलने को तैयार हो गई। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 67 रनों से जीत भी दर्ज की। इसके बाद भी पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, इतने सालो बाद इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान पाकिस्‍तान की पहले मुकाबले में ही बेइज्‍जती हो गई। लाइव मैच के दौरान दो बार लाइट चली गई। इस वजह से कराची के नेशनल स्‍टेडियम के एक हिस्‍से की फ्लड लाइट बंद (Floodlight Failure) हो गई। लाइट जाने के चलते मैच को रोकना पड़ा और खिलाड़ी पिच के पास बैठकर इंतजार करते नजर आए। इसके बाद पाकिस्तान टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रह है।

सरफराज ने खोया आपा
जब पहली बार फ्लड लाइट बंद हुई तो 15-20 मिनट तक मैच रुका रहा। सबकुछ ठीक हुआ और मैच शुरू होने के लगभग 5 मिनट बाद ही एक बार फिर लाइट चली गई। इसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्‍तान सरफराज अहमद स्‍टेडियम के अधिकारियों से तल्‍ख लहजे में बात करते नजर आए। बता दें कि पाकिस्तान के 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 238 रन पर ढेर हो गई।