Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Flood like conditions due to heavy rains in many districts of Rajasthan - Sabguru News
होम Headlines भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

0
भारी बारिश के चलते राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
Flood-like conditions due to heavy rains in many districts of Rajasthan
Flood-like conditions due to heavy rains in many districts of Rajasthan
Flood-like conditions due to heavy rains in many districts of Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में बीती रात से हो रही भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, कोटा जिले में सेना को बुलाना पड़ा। कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में कल रात से मूसलाधार वर्षा हो रही है। कोटा जिले केठून में राहत कार्य के लिए सेना को बुलाना पड़ा है।

हाड़ौती क्षेत्र में चम्बल, पार्वती, कालीसिंध और परुवन नदी उफान पर हैं। इस क्षेत्र में सभी छोटे बड़े बांध लबालब हो चुके हैं। इस क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया और सड़कें जलमग्न हो गई। कैठून में हालत सबसे ज्यादा खराब बताए गए हैं जहां सेना बुला ली गई है। सेना के जवान घर घर भोजन पहुंचा रहे हैं वहीं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए हैं। नगर निगम के गोताखोर तथा आपदा राहत के सदस्य भी राहत कार्य में जुटे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार हाड़ौती में अब तक 1000 एमएम वर्षा हो चुकी है और वर्षा अब भी जारी है। कोटा जिले के बोरखंडी गांव में पानी भर गया है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। वहीं चंदलोही नदी के मगरमच्छों के बाहर निकलने से आसपास के गांवों में लोगों को घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ रही है।

हाड़ौती क्षेत्र में ज्यादातर गांव एवं कस्बों में निचली बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं जबकि बारां में कई कच्चे मकान ढहने की सूचना है। हाड़ौती क्षेत्र के बूंदी में भी हालात बेकाबू हैं। कई गांवों में पानी भर जाने से ग्रामीण संकट में पड़ गए हैं।

उधर, मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। भारी वर्षा के चलते बीसलपुर बांध में 311़ 20 आरएलडी पानी आ चुका है। बनास नदी में भी उफान आने से किनारे के गांव में स्थिति बिगड़ रही है।