Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा संभाग में नहीं सुधरे बाढ़ के हालात, बचाव-राहत कार्य जारी - Sabguru News
होम Headlines कोटा संभाग में नहीं सुधरे बाढ़ के हालात, बचाव-राहत कार्य जारी

कोटा संभाग में नहीं सुधरे बाढ़ के हालात, बचाव-राहत कार्य जारी

0
कोटा संभाग में नहीं सुधरे बाढ़ के हालात, बचाव-राहत कार्य जारी

कोटा। राजस्थान के कोटा संभाग में मूसलाधार बरसात की गति धीमी पड़ गई है लेकिन कई स्थानों पर पानी भरे होने के कारण अभी भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए और बड़ी संख्या में लोग फ़ंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास लगातार किए जा रहे है।

गांधी सागर बांध से बड़े पैमाने पर पानी की निकासी किए जाने के कारण कोटा से धौलपुर के मध्य कुछ स्थानों पर चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कोटा में भी नदी के तटीय इलाकों में बसी बस्तियों के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की मुनादी की गई है।

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित चंबल नदी के सबसे बड़े बांध गांधी सागर में आज सुबह 10 बजे तक करीब नौ लाख 42 हजार 233 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी जिसमें से चार लाख 21 हजार 233 विशेष पानी को गांधी सागर बांध के 19 स्लूइस गेट और 10 मुख्य गेट खोल कर निकाला गया है। इस पानी को राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर से होकर छोड़ा जा रहा है जबकि कोटा में कोटा बैराज के गेट खोल कर 4.56 लाख क्यूसैक पानी की निकासी की जा रही है।

कोटा जिला प्रशासन ने कोटा बैराज की डाउनस्ट्रीम में नयापुरा, गावडी, भीमगंजमंडी इलाके में चंबल नदी के तट पर बनी बसी बस्तियों के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को आज फिर मुनादी करवा कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है।

इन लोगों के लिए आसपास के ही कई सरकारी-गैर सरकारी विद्यालयों और सरकारी इमारतों में अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जहां उनके भोजन, रहने के प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं।

संभाग में भी चारों जिलों के ग्रामीण इलाकों के कुछ गांव पानी से घिर गए हैं जहां प्रशासन की ओर से बचाव दलों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर रखे हैं। इसके लिए नौकाओं की मदद दी जा रही है। इन लोगों को वहां से निकाल कर आश्रय स्थलों तक ले जाया जा रहा है।

कोटा जिले में रामगंजमंड़ी के उपखंड़ अधिकारी राजेश ड़ागा ने आज बताया कि सांगोद के तिरोड़ी से घटाल जाते वक्त कालबेलिया बस्ती के 20-25 व्यक्तियों को ट्रैक्टर से सुरक्षित पहुँचा दिया गया। बपावर कलां में परवन नदी का पानी निचली बस्ती में आने से कुछ परिवारों को राजीव गांधी सेवा केंद्र और स्कूल में रुकवाने की व्यवस्था की गई है। बूढनी में चार परिवारों को सुरक्षित निकाल कर सुरक्षित स्थान पर व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा सांगोद नगरपालिका क्षेत्र में निचली बस्तियों में पानी आ गया है,उन सभी को कल ही शिफ़्ट कर दिया गया। हिंगी आवासीय विद्यालय में भी आज पानी आ गया और चारों तरफ़ से आवागमन बंद हो गया। वहा से कल भी 440 बच्चियों और स्टाफ को निकाल कर बसों से सांगोद शिफ़्ट कर दिया था।