जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए और जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रामगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार रात के बाद आज सुबह से जारी बरसात के कारण नहरी इलाकों के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गये हैं। इससे जिले के रायमला, जोगा, राघवा आदि कई गांवों का अन्य जगहों से संपर्क कट गया है। कई गांवों में दो से तीन फुट तक पानी भर गया है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
भारी बरसात से इन्दिरा गांधी नहर को भी खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर टूटने के आंशका के मुद्देनजर कई ग्रामीणों ने गांव खाली कर ऊंचाई वाले क्षेत्र में शरण ली है।
जिला प्रशासन की राहत एवं बचाव टीमें भी अभी वहां नहीं पहुंच पा रही है।