किगाली। रवांडा के पश्चिमी और उत्तरी प्रांतों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
पश्चिमी प्रांत के गवर्नर फ्रेंकोइस हैबिटगेको ने बुधवार सुबह राष्ट्रीय प्रसारक रवांडा टेलीविजन को बताया कि मंगलवार और बुधवार के बीच प्रांत में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 95 लोग मारे गए। उत्तरी प्रांत के गवर्नर डेंसिल न्यारारुगेरो ने भी टेलीविजन पर पुष्टि की कि उसी दिन भारी बारिश से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
हैबिटगेको ने कहा कि हम इस कठिन समय के दौरान मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
रवांडा मौसम विज्ञान एजेंसी द्वारा नवीनतम मौसम पूर्वानुमान ने संकेत दिया कि देश के कई हिस्सों में अपेक्षित वर्षा आमतौर पर मई में दर्ज की गई वर्षा से थोड़ी अधिक होगी। आपातकालीन प्रबंधन के प्रभारी मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी से 20 अप्रैल के बीच देश में आपदाओं से 60 से अधिक लोग मारे गए।