अजमेर। राजस्थान के अजमेर के निकटवर्ती विश्व प्रसिद्ध तीर्थराज पुष्कर में ‘फूलों की मंडी’ की शुरुआत से फूल उत्पादकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
पुष्कर फूल उत्पादक विकास संस्था के अध्यक्ष हनुमान सिंह गोदिया ने आज बताया कि विश्वप्रसिद्ध पुष्कर के गुलाब के फूलों के लिए आखिरकार तीर्थनगरी में संचालन शुरू हो गया। इस फूल मंडी का निर्माण करीब 11 साल पहले तिलोरा मार्ग पर हो गया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते इसका शुभारंभ नहीं हो सका।
अब इसके संचालन के बाद किसानों को गुलाब के फूलों को बेचने के लिए अजमेर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि खरीददारों को पुष्कर की फूल मंडी पहुंचकर फूल खरीदने होंगे। इससे फूल उत्पादक किसान को दोगुना लाभ मिल सकेगा। उन्हें पुष्कर में ही अच्छे भाव मिल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीर्थराज पुष्कर में गुलाब के फूलों की बेतहाशा पैदावार है। यहां पर उत्पादित फूलों से बड़ी मात्रा में गुलकंद तैयार करके निर्यात भी किया जाता है। इतना ही नहीं हिंदुओं की इस पवित्र नगरी पुष्कर के खेतों में पैदा हुआ गुलाब अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बड़ी मात्रा में पेश किया जाता है। साथ ही विवाह आदि के मौकों पर भी पुष्कर के फूलों की मालाओं की खास मांग रहती है।