Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निर्मला सीतारमण ने बदली परंपरा : ब्रीफकेस में नहीं कपड़े में लपेट कर लाई बजट - Sabguru News
होम Breaking निर्मला सीतारमण ने बदली परंपरा : ब्रीफकेस में नहीं कपड़े में लपेट कर लाई बजट

निर्मला सीतारमण ने बदली परंपरा : ब्रीफकेस में नहीं कपड़े में लपेट कर लाई बजट

0
निर्मला सीतारमण ने बदली परंपरा : ब्रीफकेस में नहीं कपड़े में लपेट कर लाई बजट
FM Nirmala Sitharaman ditches briefcase for red bag to carry Budget papers
FM Nirmala Sitharaman ditches briefcase for red bag to carry Budget papers

नई दिल्ली। देश की पूर्णकालिक पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के दौरान वर्षों पुरानी परंपरा को बदल दिया।

वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करने के लिए जब अपने मंत्रालय से बाहर आईं तो उनके हाथ में इस मौके पर पहले के वित्त मंत्रियों के हाथ में नजर आने वाला लाल रंग का ब्रीफकेस नहीं बल्कि इसी रंग का अशाेक स्तंभ वाला मखमली कपड़े का एक पैकेट था जिसमें बजट रखा हुआ था।

मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन ने ब्रीफकेस की जगह बजट को लाल रंग के कपड़े में लाने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय परंपरा है और पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक। यह बजट नहीं बही-खाता है।

स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। उस समय बजट को चमड़े के बैग में रखकर लाया गया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया 2019 का आम बजट

बजट 2019 : इसी वर्ष 30 खरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था